बलिया, जनवरी 29 -- रेवती। वन विभाग की ओर से नर्सरी तैयार की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि इस साल करीब 1.83 लाख पौधा तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित है। वन दारोगा पवन तिवारी ने बताया कि उपलब्ध संशाधनों से अब तक 1.73 लाख बीज को रोपा गया है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता युक्त बीज का ही प्रयोग किया जा रहा है ताकि पौधे स्वस्थ्य रहे। इनमें शीशम, जामुन, अर्जुन, बकाइन आदि के पौधे शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...