बगहा, अक्टूबर 5 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बाघ के द्वारा लगातार किए जा रहे हमले को लेकर वाल्मीकि प्रोजेक्ट टाइगर प्रशासन ने वनक्षेत्र से जुड़े 22 से अधिक ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को एहतियात बरतते हुए अलर्ट कर दिया है। अगल अलग टीम बनाकर माइकिंग के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि मूसलधार बारिश के कारण बाघ,तेंदुआ सहित अन्य आक्रामक जानवर के अधिवास क्षेत्र में पानी गया है। जानवर भटक कर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। इसलिए जानवरों के द्वारा आक्रमण करने की घटनाएं बढ़ रही है। वीटीआर के निदेशक सह संरक्षक नेशामनी के. के निर्देश में टाइगर ट्रेकर व वरीय वन अधिकारियों की टीम के द्वारा वन के सीमावर्ती गांव में माइकिंग संपर्क अभियान चलाकर बारिश के मौसम में जंगल की ओर मवेशी चराने अथवा खेती का काम करने के दौरान पूरी एहतियात बरतने की अपील...