विकासनगर, जून 28 -- वानिकी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर मंडी में शनिवार को प्रशिक्षु महिला वन दरोगाओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण केंद्र से यह महिला वन दरोगाओं का पहला बैच पास आउट हुआ है। प्रदेश के 11 वन प्रभागों की 38 नवनियुक्त महिला वन दरोगा वन विभाग में अपनी सेवाएं देंगी। प्रशिक्षण के दौरान 86.9 प्रतिशत अंक हासिल करने पर चकराता वन प्रभाग की चांदनी नेगी को स्वर्ण पदक दिया गया। 86.4 प्रतिशत अंक हासिल करने पर पिथौरागढ़ वन प्रभाग की सौम्म्या बनकोटी को रजत पदक और 85.5 प्रतिशत अंक हासिल करने पर चंपावत प्रभाग की मनु नयाल को कांस्य पदक प्रदान किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहीं प्रमुख वन संरक्षक नीना ग्रेवाल ने कहा कि वानिकी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर से पास आउट महिला वन दरोगाओं का पहला बैच अलग-अलग वन प्रभागों में ...