रांची, फरवरी 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्यरत लिपिकों ने अपनी चार सूत्री आपत्तियों को लेकर सोमवार से काला बिल्ला लगाकर काम करने का फैसला किया है। यह विरोध प्रदर्शन 22 फरवरी तक किया जाएगा। प्रदेश वन विभागीय अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। संघ का कहना है कि 23 फरवरी को प्रत्येक जिला में कैंडल मार्च निकालकर विभाग की निष्क्रियता के विरुद्ध जन जागरुकता फैलाई जाएगी। वहीं, अगले 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर कोई निर्णय लिया गया, तो रांची मुख्यालय में एक दिवसीय कलम विरोध प्रदर्शन और आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...