हरदोई, दिसम्बर 17 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडई में आरामिल के गेट के पास से वन विभाग के बीट प्रभारी की बाइक चोरी हो गई। मोहल्ला महसोना निवासी रामखेलावन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वन विभाग संडीला रेंज में बीट प्रभारी के पद पर तैनात है। रविवार शाम बीट गश्त के दौरान वानिकी कार्य से आरामिल के अंदर गए थे, इसी दौरान गेट पर खड़ी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...