बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र में पिलहटी हैदराबाद जंगल क्षेत्र के रख रखाव व देखभाल के लिए वन विभाग द्वारा तैनात किये गए दैनिक श्रमिक (वाचर) पर सोमवार की शाम को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ हमला कर उसे घायल कर दिया। बेहोश होने पर हमलावर चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुर्सी थाना के बैनाटीकरहार गांव निवासी सूरज रावत ने बताया कि वह वन विभाग देवा में वाचर (दैनिक श्रमिक) है। वह कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलहटी हैदराबाद के जंगल की देखभाल करता है। सोमवार की शाम करीब छह बजे वह जंगल से वापस लौट रहा था। इसी दौरान पिलहटी हैदरबाद गांव के नवाबुद्दीन अपने तीन चार साथियों के साथ आ गए। अभद्रता करते हुए उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। कहा जंगल में टिनशेड रखने की श...