फतेहपुर, जनवरी 19 -- चौडगरा। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में किए जाने वाले पौधरोपण को मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी क्षेत्र प्रयागराज जोन मनोज सोनकर ने परखा। इसके अलावा उन्होंने वन ब्लाक में कराए जाने वाले अग्रिम मृदा कार्य का भी जायजा लेकर अधिनस्थों को निर्देश दिए। चीफ ने क्षेत्र में 2024 में कराए जाने वाले पौधरोपण अभियान को परखा इसके अलावा उन्होंने शहीद स्मारक बावनी इमली में बनवाई गई नर्सरी को परखने के साथ ही वहां पर आवश्यकतानुसार पौधे रोपित किए जाने के निर्देश सम्बंधितों को दिए। जिसके बाद वन विभाग के अफसरों के साथ मौहार के मजरे करनपुर में वन विभाग की जमीन में बनवाए जाने वाले वन ब्लाक क्षेत्र के अग्रिम मृदा कार्य की स्थितियों का जायजा लिया। चीफ ने डीएफओ जीडी मिश्रा को वन ब्लाकों में वन तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय रेंजर रवि...