अल्मोड़ा, दिसम्बर 19 -- अल्मोड़ा। गुलदार की दहशत के बीच वन कर्मियों ने नगर से लेकर गांवों तक गश्त की। रेंजर मोहन राम आर्या के नेतृत्व में टीम ने कसार देवी, बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय मटेना, जीआईसी भगतोला, तल्ला जोशी खोला और चौहानपाटा में गश्त कर जागरूक किया। लोगों से घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखने, झाड़ियों का कटान करने, महिलाओं को समूह में निकलने आदि की हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...