रांची, मई 5 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के मारंगहादा पंचायत अंतर्गत तारूप जंगल में गुरुवार को जंगली जानवर द्वारा दो मवेशियों के शिकार की घटना सामने आने के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का मानना है कि पशुओं की हत्या किसी बाघ द्वारा की गई है, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि वन विभाग द्वारा नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर जो पंजों के निशान मिले हैं, वे बाघ के हो सकते हैं। हालांकि अब तक किसी भी ग्रामीण ने प्रत्यक्ष रूप से बाघ को देखा नहीं है। इसके बावजूद मवेशियों के शव की स्थिति और निशानों को देखकर लोगों में बाघ की मौजूदगी की आशंका गहराती जा रही है। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद शनिवार को वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची। वन विभाग की टीम ने एकत्र किया ...