पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पूरनपुर। साल की लकड़ी का चिरान कर गोदाम में रखे जाने की सूचना पर सामाजिक बानिकी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 60 बरखा साल की लकड़ी को बरामद किया है । मामले में केस काटा गया है। सामाजिक वानिकी क्षेत्र में लकड़ी तस्करी के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार रात सामाजिक वानिकी रेंजर सोबरन लाल को सूचना मिली कि साल की लकडी का चिरान करने के बाद उसे एक गोदाम में भंडारित किया गया है। देर रात रेंजर ने टीम के साथ नगर के बिजली घर रोड पर स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। गोदाम बंद पाया गया। टीम के पंहुचने से खलबली मच गई। टीम की मौजूदगी में गोदाम का शटर खोला गया। वन की टीम ने गोदाम से साल की लकड़ी के 60 बरगा बरामद किए। तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। टीम द्वारा लकड़ी को सुपुर्दगी में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया। ...