लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- सुबह करीब चार बजे दक्षिण निघासन वन रेंज की टीम ने मझगईं वन रेंज के तहत बौधिया गांव की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। इसमें खैर की लकड़ी भरी हुई थी। इसे निघासन-पलिया स्टेट हाइवे पर पकड़ा गया। इसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए आंकी जाती है। दक्षिण निघासन रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर निघासन-पलिया स्टेट हाइवे पर बौधिया क्रेशर के पास घेराबंदी की गई। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे बौधिया गांव की ओर से आ रहे ट्रक को पलिया की ओर मुड़ते ही रोक लिया गया। ट्रक पर ढका तिरपाल हटाने पर इसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी बरामद हुई। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर लकड़ी के कागज नहीं दिखा सके। उनको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान सीतापुर के ...