रामपुर, सितम्बर 25 -- अजीमनगर में फलों की दुकान में बुधवार को कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया। मामला अजीमनगर चौराहा स्थित जफर मुल्ला की दुकान का है। बुधवार दोपहर बाद दुकान में कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर आसपास के तमाम दुकानदार मौके पर आ गए। ग्राम प्रधान कामरान अकमल ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा पकाने को रेस्क्यू शुरू किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने सांप को अपने कब्जे में कर लिया। कोबरा सांप को डिब्बे में बंद करने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...