बहराइच, जनवरी 1 -- तेजवापुर(बहराइच)। कैसरगंज थाना क्षेत्र में भेड़िया प्रभावित इलाकों में वन विभाग की गश्ती टीमों को एक और सफलता मिली है। गुरुवार को एक भेड़िए को मार गिराया। अब तक क्षेत्र में नौ भेड़ियों को मारा जा चुका है। वन विभाग की टीम ग्राम पंचायत भिरगूपुरवा में गुरुवार शाम को पांच बजे गश्त कर रही थी। टीमों के सर्च आपरेशन के दौरान एक भेड़िया दिखाई दिया। जिसको वनविभाग की टीम ने घेराबंदी कर रेस्क्यू करने की कोशिश की। डीएफओ ने बताया कि गश्ती टीमों द्वारा को सर्च आपरेशन के दौरान एक भेड़िया दिखाई दिया। रेस्क्यू आपरेशन में सफलता न मिलने की स्थिति में फायर करना पड़ा। भेड़िया गांव की ओर आ रहा था। उन्होंने बताया कि एक अदद भेड़िया को मृत अवस्था में पाया गया,जिसके शव को प्रभागीय कार्यालय परिसर लाया गया। दो जनवरी शुक्रवार को पशु चिकित्सकों के पै...