मैनपुरी, जनवरी 16 -- कोसमा। क्षेत्र के ग्राम रहतुल्लापुर में सूकरों ने 20 बीघा आलू की फसल बर्बाद कर दिया था। खबर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो वन विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी। दूसरे दिन शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आलू की फसल में हुए नुकसान का आंकलन किया। इस दौरान वन अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूकरों को पकड़ने के लिए शीघ्र जाल बिछाया जाएगा और लोगों को सूकरों के आतंक से निजात दिलाई जाएगी। वन विभाग की टीम में राजेश कुमार बमानिया, दित्य प्रताप चाहर प्रभारी औंछा, शिवा राठौर व वन दरोगा शिशुपाल सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर किसान राजेश कुमार मिश्रा, संजीव मिश्रा, राज किशोर, कमलेश मिश्रा, बिजेंद्र कुमार, दीपक मिश्रा, राम किशन श्रीकिशन, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...