चंदौली, जुलाई 4 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान सवंवाद। क्षेत्र के मझगाई वन रेंज के भैसौड़ा वन ब्लाक हरदहवा बीट के समीप जनकपुर (तिवारीपुर) गांव के समीप बीते गुरुवार की रात वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मारपीट कर बंधक बना लिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस वन विभाग की टीम को छुड़ाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। क्षेत्र के हरदहवा बीट के समीप जनकपुर (तिवारीपुर) गांव के समीप वनभूमि पर बीते गुरुवार की रात ट्रैक्टर से जुताई की की सूचना वन विभाग को मिली। इस दौरान वन दरोगा रोहित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वनरक्षक नरसिंह किशोर, अभिषेक चतुर्वेदी, शिवपाल चौहान मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वनभूमि की...