सीतापुर, जुलाई 21 -- अटरिया, संवाददाता। हाइवे पर कुंवरपुर पुलिस चेक पोस्ट के निकट वन विभाग की भूमि पर बनाए गए शौचालय को सोमवार को हटाया गया। यह कार्रवाई वन विभाग, एनएचएआई व पुलिस टीम ने नाप-जोख के बाद की। वन विभाग का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों को तीन दिन का नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि 19 जुलाई की शाम वन दरोगा रामसेवक वर्मा पर उस समय हमला किया गया था जब उन्होंने जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर अवैध रूप से वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों का विरोध किया था। इसी क्रम में सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एनएचएआई टीम व वन विभाग के सिधौली रेंजर रोहित निगम अटरिया पुलिस के सहयोग से दलबदल के साथ कुंवरपुर स्थित अवैध कब्जे पर पहुंचे और वहां नाप-जोख के बाद हाईवे के किनारे बना अवैध शौचालय को टीम ने गिरवा दिया। वहीं...