चंदौली, नवम्बर 15 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मझगाई वन रेंज के वन ब्लाक नंबर 20 (ब) में अवैध रूप से नाली निर्माण कराए जाने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक जेसीबी मशीन को जब्त कर सीज कर दिया। वहीं दो लोगों के विरुद्ध वन विभाग अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है। प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को दोपहर मे मुखबिर से सूचना मिली कि वन रेंज के भैसौड़ा वन ब्लाक नंबर 20 (ब) में आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से नाली निर्माण कराया जा रहा है। तत्काल वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन को पकड़ कर के वन रेंज परिसर लाया। जहां पर जे सी बी मशीन को सीज कर के भैसौडा गांव निवासी दो लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 व 52 (क) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई...