रामनगर, अक्टूबर 3 -- रामनगर। वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ मोहल्ला पंपापुरी निवासी संजय शर्मा अपने परिवार के बच्चों और बुजुर्गों समेत शुक्रवार को लखनपुर स्थित शहीद पार्क में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग ने उनके प्लॉट पर लगे तार बाढ़ को ध्वस्त कर भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बिना सर्वे रिपोर्ट के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। मामले में उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की मांग की है। शर्मा ने बताया कि घर के पास उनका एक प्लॉट है, जिसका स्टांप उनके पास मौजूद है। प्लॉट के पास ही पार्क का निर्माण भी किया जा रहा है। आरोप लगाया कि स्थानीय सभासद ने कुछ लोगों के कहने पर वन विभाग की मिलीभगत से प्लॉट में किए कब्जे को हटा दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने डीएम से शिकायत की थी। इस पर विभिन्न विभागों की ओर से सर्वे किया ग...