रिषिकेष, दिसम्बर 29 -- ऋषिकेश में वन विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बैठक कर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से मामले में कानूनी और प्रशासनिक रास्ता निकालने की मांग की। सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठान में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक में अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने प्रभावित परिवारों के समर्थन में कहा कि व्यापार मंडल ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की पीड़ा को पूरी तरह समझता है और उनके साथ तन, मन और धन से खड़ा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में टिहरी विस्थापितों को जो भूमि दी गई थी, वह भी वन विभाग की भूमि थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इच्छाशक्ति दिखाते हुए विधिवत रूप से उस भूमि को टिहरी विस्थापितों को आवंटित किया। उसी प्रकार वर्तमान मामले में भी सरकार यदि चाहे तो कानूनी और प्रशासनिक रास्ता...