गाजीपुर, फरवरी 27 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की ओर से सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमानियां डिवीजन में सबसे पहले वन विभाग में स्मार्ट मीटर लगाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर से सरकारी कार्यालयों की बिजली खपत को सटीक रूप से मापा जा सकेगा और अनावश्यक बिजली व्यय को रोका जा सकेगा। इससे सरकारी विभागों में बिजली प्रबंधन अधिक सुचारू और पारदर्शी होगा। अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग देने और बिजली चोरी जैसी समस्याओं को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाना आवश्यक है। यह प्रणाली सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप है और इससे विभागीय कार्यों में भी सुधार आएगा। इस दौरान रितेश सिंह, मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि भोपाल सिंह उप...