गढ़वा, मार्च 3 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा व सामुदायिक वन प्रबंधन संघ गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय सचिव फिलिप कुजू, सामुदायिक वन प्रबंधन समिति संघ के मानिकचंद कोरवा के नेतृत्व में वन अधिकार कानून 2006 के प्रति नकारात्मक रवैया व अनियमितता के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 26 फरवरी से शुरू किया गया है। यह 5 मार्च तक चलेगा। चिनिया वन विभाग कार्यालय के सामने पदयात्रा पहुंचकर मांग पत्र सौंपना था लेकिन वन विभाग के कर्मी ने गेट का ताला बंद कर दिया था। उससे लोगों ने नाराजगी जतायी। नाराज लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जिला अध्यक्ष चै...