चम्पावत, अगस्त 29 -- टनकपुर वन विभाग ने नेचर गाइड का प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में वन विभाग और अन्य सुरक्षा बलों के बीच समन्वय पर जोर दिया। शुक्रवार को एसडीओ डॉ. शालिनी जोशी के नेतृत्व में नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता वन्य जीव विशेषज्ञ बची सिंह ने कहा कि सफल नेचर गाइड केवल जंगल और वन्यजीवों की पहचान कराने तक सीमित नहीं होता, बल्कि पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं और प्रकृति संरक्षण के महत्व से भी अवगत कराता है। कार्यक्रम में रेंजर सुनील शर्मा,जगदीश चंद्र पंत, सीआईएसएफ से राजेश कुमार, नीरज कुमार शर्मा, एसएसबी से निरीक्षक अमरेश कुमार, एनएचपीसी से राकेश कुमार, बृजेश बसेड़ा, पुलिस विभाग से एसआई रवि जोशी, दीपा देवी, सुनीता देवी, शम्मी कोहली आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...