रुद्रपुर, जून 8 -- दिनेशपुर, संवाददाता। तीन युवकों ने संविदा वन वाचर को पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि बाद में कुछ लोगों ने चौकी की झोपड़ी में आग लगा दी। घायल वन वाचर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरिपुरा जलाशय के पास स्थित मटकोटा रैंप चौकी के वन वाचर कोपा गूलरभोज निवासी अनिल पाठक ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे तिलपुरी नंबर एक के दीपक मेहता और चक्की मोड़ निवासी विक्रम नगरकोटी अपने एक अन्य साथी के साथ चौकी आए। उन्होंने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर तमंचे से वार कर दिया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। विभाग के कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए और मरहम पट्टी करवाई। बाद में कुछ अज्ञात लोगों ने चौकी की झोपड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने नामजद दोनों ...