बहराइच, नवम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट की ओर से रविवार को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन्य जीवों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाए रखने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कतर्नियाघाट के बिछिया चौराहे पर पूर्व में लगाए गए गति सीमा बोर्ड का नवीनीकरण किया। ककरहा रेंज के हसुलिया वन बैरियर पर जागरूकता बैनर लगाकर वन क्षेत्र से गुजर रहे वाहन चालकों को पम्पलेट बांटा। फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट के फाउंडर बी डी लखमानी ने वाहन चालकों को बताया कि वन मार्ग पर विभाग की ओर से निर्धारित 30 किमी की गति से वाहन चलाएं। क्योंकि वनमार्ग पर चलने का सबसे पहला अधिकार वन्य जीवों का है। सड़क पर कोई वन्य जीव खड़ा दिखाई पड़े, तो अपना वाहन रोक कर उसके हटने का इंतजार करें। सुबह शाम के समय वन्य जीव सड़क पर आ जाते हैं उस समय वाहन चलाते समय विशे...