हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एसबीएम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बभनवै, हजारीबाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से पर्यावरण जागरूकता रैली एवं वृक्षों की उपयोगिता पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली के दौरान प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वृक्षों की उपयोगिता एवं सतत जीवनशैली पर आधारित नारों एवं पोस्टरों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया। प्राचार्य ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए की वनों की उपयोगिता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए खुद जागरूक हो और समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करें। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षु नीलम कुमारी, जोगेन्दर कुमार, आदित्य कुमार, मुस्कान कुमारी एवं सोनिया कुमारी ने वनों की उपयोगिता के संबंध अपने -अपने महत्वपूर्ण विचार र...