सीतापुर, जुलाई 2 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में मंगलवार को वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम मनाया गया। एडीआर केन्द्र के सापने स्थित पार्क, जनपद न्यायालय परिसर तथा जजेज कालोनी में पौधरोपण का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में एडीजे तृतीय ज्ञान प्रकाश तृतीय व समस्त न्यायिक अधिकारीगणों द्वारा पौधे रोपित किये गये। उक्त कार्यक्रम का समन्वय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया। पौधरोपण कर हुई शुरुआत : मिश्रिख संवाद के अनुसार वन विभाग रेंज मिश्रिख द्वारा मंगलवार को वन महोत्सव की शुरुआत वन क्षेत्राधिकारी सिकन्दर सिंह की अगुवाई में वनखन्ड बीकासुर ग्रण्ट में पौधेरोपण से हुई। बताते च...