इटावा औरैया, जुलाई 19 -- इटावा, संवाददाता। वन महोत्सव में वन विभाग का सामाजिक संगठनों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य जारी है। इसी सिलसिले में विभाग की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल में पौधे लगाए गए। वहां के शिक्षकों तथा छात्रों को पौधों की हिफाजत की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विकास नायक के निर्देशन में वन विभाग ने सामाजिक संस्थाओं स्वदेश, एकलव्य फाउंडेशन, पर्यावरण छात्र संसद, भूमिजाफाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही पार्कों में भी पौधे लगाए। ज्यादातर स्थानों पर फलदार और छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आसपास के लोगों को सौंपी गई है। डीएफओ विकास नायक ने बताया कि पौधारोपण का यह कार्य जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...