संभल, जुलाई 2 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिकंदरपुर सराय में बुधवार को वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने आंवला, सागवान, नींबू, अमरूद, कचनार आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे बच्चों और शिक्षकों से लगवाए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फारूक आजमी के साथ शिक्षक रंजीत कुमार, रियाज खान, शिफा और आफिया खातून मौजूद रहे। निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार, उप क्षेत्रीय अधिकारी उस्मान अली, वन दरोगा मनीष कुमार सिंह और मोहित कुमार की विशेष उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...