मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में वन महोत्सव के अवसर पर बुधवार को वन विभाग के साथ मिलकर विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी आदित्य सोनकर के निर्देशन में वन दरोगा देवेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, ग्राम प्रधान अनिल गौतम और प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी द्वारा विद्यालय में जामुन, सहजन, शीशम, आंवला, नीम आदि के पेड़ लगाए गए। इस अवसर मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा है, इसी से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हम सब प्रण करते हैं कि हम सब एक-एक पेड़ अपनी अपनी माता के नाम पर लगाएंगे और उसके बड़ा होने तक उसकी देखभाल और रक्षा करेंगे। इस अवसर पर सहायक अध्यापक रूबी, सपना, वनरक्षक दीपक सिंह, सुमित कुमार, सोहनवीर, नितिन एवं छात्र छात्राएं वर्तिक, राधिका, आरुषिका, दुर्गा, सुहाना,...