चमोली, जुलाई 6 -- वन महोत्सव के तहत पोखरी विकासखंड के अंतर्गत जौरासी और जमखला गांव में वन विभाग की ओर से पौधरोपण किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज की ओर से जूनियर हाईस्कूल जौरासी और वन पंचायत की भूमि में फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह, प्रधानाध्यापिका सरला किमोठी, गिरीश किमोठी, भरत नेगी सहित अन्य ग्रामीण व छात्र-छात्राएं शामिल रहे। वहीं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज की ओर से जखमाला वन पंचायत की भूमि में पौधरोपण किया गया। जिसमें देवदार, आम, अमरूद सहित अन्य पौधे लगाए। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर, उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल, वन आरक्षी यमुना नेगी, अमित भंडारी, सरपंच अमर सिंह बिंदी लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...