रांची, जुलाई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। निर्मला कॉलेज सभागार में वन महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता हुई। साथ ही साथ वनों की कटाई और वनों के संरक्षण का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव, विषय पर राजनीति विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ रश्मि माला साहू ने अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि आज अगर हम पौधे लगाते हैं तो हमें किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। एनएसएस कार्यकर्ता आगे आएं और पर्यावरण को बचाने में योगदान दें। मौके पर बड़ी संख्या में एनएसएस कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...