नैनीताल, जुलाई 4 -- भवाली। वन महोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार को रामगढ़ के गागर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। डिप्टी रेंजर दीप जोशी के नेतृत्व में टीम ने पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं, पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य ने भी पौधा रोपा। डिप्टी रेंजर ने बताया कि आगे भी वन महोत्सव के तहत पौधे रोपे जाएंगे। इस दौरान हेम कपिल, संजय वर्मा, गणेश जोशी, सुंदर, मोहन जोशी, दीपक कुमार, जगदीश चंद्र जोशी, आशीष जोशी, गिरीश चंद्र दीप चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...