औरैया, जुलाई 8 -- औरैया। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल, गेल गाँव, दिबियापुर में दिनांक 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस सप्ताह के दौरान विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण जी ने सहभागिता की। विद्यालय परिसर में अनेक प्रकार के पौधे रोपे गए। इसके साथ ही पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शरण जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबो...