शिमला, जून 19 -- 'एक देश, एक चुनाव' (वन नेशन, वन इलेक्शन) के प्रस्ताव को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने शिमला में दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य सरकार, विपक्ष,राजनीतिक दलों,प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं से विस्तृत विचार-विमर्श कर हिमाचल की नब्ज टटोली। इस दौरान समिति को विभिन्न पक्षों से सुझाव और प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं।मुख्यमंत्री से हुई भेंट,रखे अहम सुझाव संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 के संदर्भ में गठित इस समिति ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी औपचारिक भेंट की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि भले ही कांग्रेस पार्टी इस विधेयक का विरोध कर रही है, लेकिन प्रदेश...