बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- अनूपशहर। खंड विकास कार्यालय परिसर में वन नेशन-वन इलेक्शन के निमित्त कार्यक्रम आयोजित कर उससे होने वाले लाभ पर चर्चा की गई। इस योजना से विकसित राष्ट्र के निर्माण में गति मिलने की बात कही। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित समारोह में ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा पूरे देश में एक नकारात्मक और भ्रामक वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है। आज सभी देशवासियों को समझने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि दीपक दुल्हेरा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अभय गर्ग विधानसभा प्रभारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा, दिनेश शिवा, पवित्र कौशिक, पराग गर्ग, राहुल बाल्मीकि, बीडीओ श्रुति पाठक, प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...