चमोली, फरवरी 24 -- फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन जनपद चमोली ने मुख्यमंत्री और प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव देहरादून को पत्र भेजकर नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व में तैनात वर्तमान निदेशक एवं वन संरक्षक का एक सप्ताह के अंदर स्थानान्तरण करने की मांग की है। अपने भेजे पत्र में फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन ने आरोप लगाया है कि जनपद चमोली में तैनात निदेशक एवं वन संरक्षक द्वारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। अपने भेजे पत्र में एशोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हुआ तो वन विभाग जनपद चमोली के समस्त संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं विभाग की होगी। ज्ञापन पर संगठन के संरक...