देहरादून, अप्रैल 26 -- विभिन्न मांगों काो लेकर वन विकास निगम कर्मचारी संघ ने शनिवार से वन विकास निगम मुख्यायल में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। कर्मचारी संघ के माध्यम कर्मचारी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले करीब एक माह से विभिन्न तरह से आंदोलन कर रहे हैं। सघ के प्रांतीय अध्यक्ष टीएस बिष्ट का कहना है कि जब तक कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण नहीं होता है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा । संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र राणा ने कहा कि यदि अभी भी समय रहते कर्मचारियों की समस्यायों का निदान नहीं होता है तो कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वन निगम मुख्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए विवश होंगे। साथ ही कर्मचारी संघ इस आन्दोलन में जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया लेगा। क्रमिक अनशन पर बैठने वाले कर्मचारियों में विमल बेलवाल , पवन क...