हल्द्वानी, फरवरी 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने शुक्रवार को छह सूत्रीय मांग पत्र प्रबंध निदेशक (एमडी) को भेजा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश नैथानी ने बताया कि मांगपत्र में दैनिक कर्मियों को वेतन, नियमित कर्मियों को महंगाई भत्ते का भुगतान करने समेत छह सूत्रीय मांग उठाई। मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर 17 फरवरी को रामपुर रोड स्थित आरण्य भवन में धरना प्रदर्शन को चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...