बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। नौ दिनों से लापता चल रहे वन दरोगा का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। थक हार और परेशान होकर परिजनों ने अब जिलाधिकारी की शरण ली है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मामले में जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम बनाने की मांग की है। वन दरोगा कैलाश पांडे की पत्नी गीता पांडे और बेटी विद्या पांडे सहित अन्य महिलाएं शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने खोजबीन करने के लिए उच्च स्तरीय टीम बनाने की मांग की है। परिजनों ने पुलिस और वन विभाग टीम द्वारा अभी उनकी तलाश में उचित कार्रवाई नहीं करने पर गुस्सा भी जताया है। दोनों विभागों ने यदि उनकी तलाश की होती तो उनका अभी तक पता चल गया होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...