रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- खटीमा। खटीमा वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल के निर्देश पर वन कर्मियों ने लंबी दूरी की गश्त की। जंगल में वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर लंबी दूरी की गश्त की गई। डिप्टी रेंजर ओमकार सिंह ने बताया कि लंबी दूरी की गश्त 16 किलोमीटर थी। जिसमें बग्घा कक्ष संख्या 53,54, 55 56, पीलीभीत टाइगर रिजर्व बॉर्डर, सेमल कुआ , 51 मचान व 40 चौराहा तक की गश्त गई। इस दौरान वन बीट अधिकारी हेमचंद्र जोशी, सतपाल सिंह सिंह, राहुल कुमार, यशपाल सिंह, संविदा कर्मी राजेन्द्र सिंह,मोहन,वृंदावन, लाला राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...