हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार‌। वन विभाग के वन बीट अधिकारियों का कार्यबहिष्कार बुधवार को छटे दिन भी जारी रहा। वन बीट अधिकारियों की हड़ताल से वन विभाग में वनाग्नि सुरक्षा, कंट्रोल वर्निंग, वनाग्नि रोकथाम को लेकर गश्त सहित अन्य कार्य प्रभावित होने लगे हैं। वन बीट अधिकारी नियमाली 2016 लागू किए जाने, एक स्टार सुविधा और आवास भत्ता दिए जाने आदि की मांग को लेकर बीते 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार पर चले गए है। वन बीट अधिकारियों के कार्य बहिष्कार से फायर सीजन में वन विभाग की मुश्किले बढ़ सकती हैं। डीएफओ कार्यालय परिसर में धरना देने वालों में ठाकुर सत्यवीर सिंह, रूपा सैनी, हेमा यादव, आरती, नंदनी पवार, रूप सैनी, कुसुम, कविता, राधा देवी, राहुल नेगी, विक्की राजपूत, अभिषेक नोटियाल, भूपेंद्र कुमार, सुमित सैनी, रोहित सैनी, विपिन, देवेंद्र सिंह...