चम्पावत, फरवरी 15 -- चम्पावत, संवाददाता। वेतन विसंगति दूर करने और शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर वन आरक्षी और वन बीट अधिकारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। कर्मचारियों ने डीएफओ कार्यालय में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। चम्पावत डीएफओ कार्यालय में शनिवार को तीसरे दिन वन कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। आंदोलन के तीसरे दिन प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। संगठन अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत की अध्यक्षता और महामंत्री हरीश जोशी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने उच्चाधिकारियों पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने वन सेवा नियमावली 2016 को पूर्ववत लागू किए जाने, एसीपी का लाभ दिए जाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में वन बीट अधिकारी संगठन के प्रदेश अ...