रुद्रपुर, जुलाई 28 -- नानकमत्ता। वन अपराधों को रोकने के लिए वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नौ किमी गश्त की। इस दौरान कहीं भी अतिक्रमण, अवैध पातन व अवैध शिकार की गतिविधियां नहीं मिलीं। डीएफओ हिमांशु बागरी, एसडीओ संतोष कुमार पंत के निर्देशन में दक्षिणी जौलासाल रेंज के रेंजर महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वनकर्मियों ने सुदलीमठ प्रथम उत्तरी बीट, सुदलीमठ प्रथम दक्षिणी बीट व सुदलीमठ प्रथम मध्य बीट में गश्त की। वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नौ किमी की लम्बी दूरी मानसून गश्त की गई। यहां त्रिलोक सिंह बोरा, रवीश सिंह, सूरज कुमार, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, महताब सिंह, पानदेव अटवाल, शेर सिंह, ज्ञानचंद, शिबालक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...