बागेश्वर, नवम्बर 18 -- कपकोट। विकासखंड के ग्राम पंचायत वाछम की पिंडर घाटी में वन पंचायत संघर्ष मोर्चा की टीम द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को वन अधिकार अधिनियम, 2006 के प्रावधानों से अवगत कराना और सामूहिक वन अधिकार दावे तैयार करने की प्रक्रिया से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से ग्रामवासियों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार वे इस अधिनियम के तहत अपने पारंपरिक वन अधिकारों का दावा कर सकते हैं। सामुदायिक स्तर पर दावा पत्र तैयार करने की बारीकियों और कानूनी प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में वन पंचायत सरपंच प्रदेश संगठन के अध्यक्ष दान सिंह कठायत, प्रदेश संयोजक गोपाल लोधियाल, सरपंच वाछम मोहन सिंह, सरपंच खाती लीला देव...