हरिद्वार, जनवरी 1 -- पथरी गूजर पुनर्वास क्षेत्र स्थित पथरी रेंज कार्यालय में वन अधिकारी सलीम अहमद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि सलीम अहमद ने सेवा के दौरान वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए। सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव राजवीर सिंह ने सेवानिवृत्ति के बाद समिति में स्वागत करते हुए भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सेवानिवृत्ति लाभ का सोच-समझकर उपयोग करने, सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। समारोह का संचालन शायर हुसैन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...