रामगढ़, अगस्त 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। वन विभाग के मांडू रेंज ऑफिसर बटेश्वर पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को खपिया में अवैध उत्खनन स्थल को जेसीवी मशीन से बंद कराया है। वन विभाग अधिकारी ने क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जेसीवी मशीन से अवैध उत्खनन स्थल को बंद कराया है। बता दें पिछले सप्ताह शुक्रवार को हजारीबाग जिला की टीम ने विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गालोबार का निरीक्षण किया था। हजारीबाग जिला की टीम ने अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष अभियान के तहत गालोबार का निरीक्षण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...