नैनीताल, फरवरी 2 -- भवाली। वन विभाग की ओर से वनाग्नि सुरक्षा को लेकर रविवार को गोष्ठी हुई। ढुंगाड़ी क्षेत्र में वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों युवक मंगल दल को जागरूक किया गया। डिप्टी रेंजर दीप चंद्र जोशी, वन दरोगा जगदीश जोशी ने कहा कि आग लगने से जंगल में पशु-पक्षियों को नुकसान होता है। कहा कि धुंध से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने लोगों से कहा कि जल्द आग लगने की सूचना वन विभाग को दी जाए, जिससे आग को फैलने से रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...