लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- दुधवा में वन्य प्राणी सप्ताह के दूसरे दिन मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व से वन एवं वन्य जीव संरक्षण संबंधी जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पलिया मुख्यालय से बाईपास, बस अडडे होते हुए कमल टाकिज, पलिया रेलवे स्टेशन तिराहा होकर मुख्य बाजार होते हुए वापस मुख्यालय आई। रैली के दौरान वन एवं वन्य जीव संरक्षण संबंधी स्लोगन-बैनर एवं नारों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। रैली का शुभारंभ पार्क के डीडी जगदीश आर, वार्डेन महावीर सिंह, दीपक कुमार पांडेय, धर्मेंद्र द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों के लिए भारत सटरिंग हाउस, नेचर गाइड, पर्यटन वाहन चालक, पर्यटन संबंधी वाहन स्वामी द्वारा संयुक्त रुप से एवं वृन्दावन ट्रेडर्स द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर...