मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर में वन्य जीवों को भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए टीम टाइगर सेवन समिति और वन विभाग द्वारा वाटर होल तैयार किए गए हैं। समिति अध्यक्ष एआर रहमान ने बताया भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं जंगलों में रह रहे वन्यजीव पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे कठिन समय में वन्यजीवों के संरक्षण और उनके लिए पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...