अल्मोड़ा, अक्टूबर 5 -- अल्मोड़ा। वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत विक्टर मोहन जोशी स्कूल एनटीडी, महर्षि विद्या मंदिर और गुरु एकेडमी के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। रेंजर मोहन राम के नेतृत्व में रेंज कार्यालय से बलदौटी होते हुए जू एवं रेस्क्यू सेंटर रैली निकाली। यहां वन दरोगा अमित भैंसोड़ा, भास्कर नाथ महंत, रेनू कनवाल, ऋषभ सेमवाल, वन बीट अधिकारी विमला देवी, विवेक तिवारी, राहुल मनराल, ममता बिष्ट, कविता थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...